'ख़ुशी की उड़ान' संस्था के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस पर लगाये गये पौधे

'ख़ुशी की उड़ान' संस्था के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस पर लगाये गये पौधे

सार

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'ख़ुशी की उड़ान' संस्था के तत्वावधान में क्षेत्र के दो गांवों में पर्यावरण की संरक्षण के लिए परिवार के सदस्यों ने एक साथ पचास से भी ज़्यादा पौधे लगाए। 
पेड़ लगाती सरिका दुबे, फोटो:pnp

विस्तार

चन्दौली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'ख़ुशी की उड़ान' संस्था के तत्वावधान में क्षेत्र के दो गांवों में संस्थापक सारिका दुबे पर्यावरण की संरक्षण के लिए परिवार के सदस्यों के साथ पचास से भी ज़्यादा पौधे लगाए। 

इस मौके पर सारिका ने कहा कि धरती के सिंगार को बनाए रखने के लिए किसी एक दिन पौधरोपण करने से नहीं हो पाएगा।

 आने वाले दिनों में पौधरोपण के साथ ही उसके रखरखाव की भी जिम्मेदारी हम सभी को लेनी होगी। संस्था द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं।

लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी हमें जीवन का मतलब समझा दिया है, इसलिए संस्था ने भी मिशन लगाकर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है जो आने दे आने वाले दिनों में चरितार्थ होगा ।

हम सभी ने किसी न किसी अपने को ऑक्सिजन कि कमी से खोया है। इसलिए हमारा ये दायित्व बनता है कि हम अपने व अपनी आने वाली पीढ़ियों को इस संकट से बचाएं।