सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए। जिले की ग्राम पंचायत भटरौल और कुरई में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया गया।
● आशा ट्रस्ट के समन्वयक एवं राहत अभियान के संयोजक वल्लभाचार्य पाण्डेय को 'पूर्वांचल गौरव सम्मान' से नवाज गया
चंदौली। सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए। जिले की ग्राम पंचायत भटरौल और कुरई में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गांव गिरांव में चिकित्सा कार्य में लगे चिकित्सक जन को आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस होना आवश्यक है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई थी. जिससे लोग काफी असहाय महसूस कर रहे थे. चारों तरफ़ ऑक्सीजन के लिए मारामारी हो रही थी अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ था.
![]() |
ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का लोकार्पण |
अब तीसरी लहर की चेतावनी विभिन्न विशेषज्ञों और सरकार द्वारा दी जा रही है. संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तमाम सरकारी और गैर सरकारी प्रयास जारी है. सामाजिक संस्था 'आशा ट्रस्ट' ने संभावित तीसरी लहर को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए 'कोविड राहत अभियान' का संचालन किया है.
इस कार्यक्रम के तहत संस्था द्वारा सुदूर गांवों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की स्थापना की जा रही है. मंगलवार को जिले के भटरौल और कुरई गांव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय ग्रामीण चिकित्सकों और आशा बहु की उपस्थिति में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ग्राम पंचायत को प्रदान किये गये.
साथ ही उल्लेखनीय सेवा कार्य के लिए एक चिकित्सक-नियाज अहमद, आशा बहु श्रीमती श्यामप्यारी देवी को 'कोरोना योद्धा सम्मान' से सम्मानित किया गया.
इसके पूर्व सामाजिक मंच 'जन मन चंदौली' द्वारा आशा ट्रस्ट के समन्वयक एवं राहत अभियान के संयोजक वल्लभाचार्य पाण्डेय को 'पूर्वांचल गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गांव गिरांव में चिकित्सा कार्य में लगे चिकित्सक जन को आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस होना आवश्यक है, क्यूंकि एक बड़ी आबादी की स्वास्थ्य रक्षा की जिम्मेदारी इनके ऊपर है.
वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि देश में विभिन्न संस्थाएं इस दिशा में काम कर रही हैं इनका उद्देश्य मात्र इतना ही है कि किसी को भी भविष्य में आक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उसे दूर दराज भटकना न पड़े आप पास के इलाके में सर्व सुलभ स्थान पर कंसंट्रेटर उपलब्ध हो.
आशा सामाजिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन के संयोजक महेश कुमार पाण्डेय ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग करने के तरीके को बताया और कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों ने पिछली आपदा के समय खतरे से खेलते हुए लोगों की सेवा की है हमे उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए.
स्वागत सतीश चौहान एवं धन्यवाद ज्ञापन कुरई के ग्राम प्रधान हौशिला यादव ने किया. इस अवसर पर भटरौल के ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चौहान, कुरई ग्राम के पूर्व प्रधान मारुति नंदन उपाध्याय, प्रदीप सिंह, सूरज पाण्डेय आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही.
संवाद सहयोगी: अजय राय