बहुजन समाज पार्टी की बैठक में सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रभारियों के साथ संगठन की समीक्षा में विधानसभा अध्यक्ष छोटू भारती ने पूरी रिपोर्ट रखी।
![]() |
समीक्षा बैठक में चंदौली मुख्य कोआर्डिनेटर सीताराम सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद, फ़ोटो-pnp |
● सकलडीहा विधानसभा की समीक्षा बैठक में संगठन की मजबूती पर बल, सेक्टर प्रभारियों को दिए गए कड़े निर्देश
सकलडीहा (चंदौली)। स्थानीय कस्बा स्थित ग्राम सचिवालय में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक में सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रभारियों के साथ संगठन की समीक्षा में विधानसभा अध्यक्ष छोटू भारती ने सारी रिपोर्ट रखी।
चन्दौली के मुख्य कोआर्डिनेटर सीताराम सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशिष्ट अतिथि व वाराणसी, चन्दौली प्रभारी सुभाष चंद्र राम ने सेक्टर प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2007 से 2012 की तरह बहुजन समाज पार्टी की 2022 में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने अभी से सभी कार्यकर्ताओं व सेक्टर, बूथ अध्यक्षों को पार्टी संगठन की मजबूती के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
![]() |
बोलते हुए सुभाष चंद्र राम |
उन्होंने बैठक में मौजूद सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया कि 'एकला चलो, सर्व समाज जोड़ो तथा अपना-अपना बूथ मजबूत करो' के सिद्धांत पर चलने की जरूरत है।
श्री राम ने आगे कहा कि वर्ष 2007 की तर्ज पर सर्व समाज के लोग एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनाने जा रहे हैं।
बैठक में प्रेम नारायण सिंह, ओम प्रकाश राजभर, राजेंद्र प्रजापति, हरवंश पटेल, जितेंद्र गुप्ता, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, रमेश शर्मा, सोहन कुमार, राजेंद्र प्रधान, मुकेश, ऋषिकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।