बलुआ थाना क्षेत्र में दरवाजे पर खड़ी बोलेरो में दुश्मनी वश किसी ने लगाई आग

बलुआ थाना क्षेत्र में दरवाजे पर खड़ी बोलेरो में दुश्मनी वश किसी ने लगाई आग

सार
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महडौरा गांव में रामचंद्र निषाद के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो में दुश्मनी वश किसी ने आग लगा दी। 

जलकर बर्बाद बोलेरो फोटो-पीएनपी
विस्तार

बलुआ/चन्दौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महडौरा गांव में रामचंद्र निषाद के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो में दुश्मनी वश किसी ने आग लगा दी। 

 हुआ यूं कि बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण कार धूं धूं कर जल उठी। जब आग के कारण टायर फटने की आवाज सुनकर लोग जगे तो आग के चपेट में बोलेरो पूरी तरह आ चुकी थी। 

हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया। पीड़ित गाड़ी मालिक का आरोप है कि पिछले कई दिनों से दरवाजे पर खड़ी थी लेकिन दुश्मनी वश किसी ने आग लगा दी।

 जबकि यहां गांव में एक हत्या के बाद से पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं ।बावजूद इस तरह की घटना समझ से परे है। आग लगने की घटना का रहस्य गहराता जा रहा है।