सार
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद अलीनगर थाना क्षेत्र के भुपौली चौकी अंतर्गत इन दिनों चोरियों की बाढ़ आ गई है। चोर शटर तोड़कर हजारों रुपये ले गए।
विस्तारचोरों ने शटर तोड़कर हजारों पर हाथ साफ किए, फोटो: पीएनपी
अलीनगर/चन्दौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद थाना क्षेत्र के भुपौली चौकी अंतर्गत इन दिनों चोरी की बाढ़ आ गई है। पिछले कुछ दिनों से अक्सर छोटी बड़ी चोरियां होती दिखाई पड़ रही हैं।
बुधवार की रात धनिका गांव स्थित ओंकार नाथ पांडेय की दुकान का शटर चाड़कर दुकान में रखा पांच हजार नगदी सहित लगभग दस हजार मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई। गांव निवासी ओंकार नाथ पांडे के जनरल स्टोर की दुकान धनिका गांव के मुख्य मार्ग पर है।
सुबह उठने पर शटर का ताला टूटा देख स्तब्ध हो गए बताया कि 4 माह पूर्व भी उसी दुकान में चोरी हो चुकी थी।
इतना ही नहीं लगभग 2 माह पूर्व कैली गांव स्थित काली जी मंदिर सहित एक लकड़ी के व्यापारी दुकान से भी लाखों रुपए मूल्य के लकड़ी की चोरी हुई थी।