सार
कल्याणपुर पंचायत में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा एवं महामंत्री विपिन कुमार केवट के नेतृत्व में पौधरोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया।
इस दौरान बूथ अध्यक्ष दीनानाथ पांडे भी मौजूद रहे। बूथ पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने पौधरोपण करते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक महान देशभक्त, चितक, शिक्षाविद, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले परम श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसे भारतीय जनता पार्टी इस दिन को "बलिदान दिवस" के रूप में मनाती है।
उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान क़ानून लागू हो।
अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने आज़ाद भारत में आवाज़ उठाई थी। उनका कहना था कि "एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे।
इस मौके पर अरविंद पांडे, बबलू पांडे, सुग्रीव पांडे, कमलेश मिश्रा, बबलू केवट, मुसाफिर पांडे, श्री नाथ पांडे, गुल्लू केवट आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाद सहयोगी-संजय मल्होत्रा