Chandauli: बिजली खम्भा गिरने से 25 गांवों में छाया अंधेरा

Chandauli: बिजली खम्भा गिरने से 25 गांवों में छाया अंधेरा

अमड़ा-धीना मार्ग पर डिग्घी पेट्रोल पंप के समीप बारिश से धीना फीडर का खम्भा गिर गया। इससे 25 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।

सांकेतिक फोटो

धीना। जनपद चन्दौली के अमड़ा-धीना मार्ग पर डिग्घी पेट्रोल पंप के समीप बारिश से धीना फीडर का खम्भा गिर गया। इससे 25 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराने से जनजीवन आदत व्यस्त हो गया है।


Video -धीना अमड़ा मार्ग पर डिग्घी पेट्रोल पंप के समीप गिरा बिजली का खम्भा।

गुरुवार को बारिश के चलते डिग्घी पेट्रोल पंप के समीप धीना फीडर से जुड़ा खम्भा गिर गया। इससे लगभग 25 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।दिनभर बारिश होने के कारण खम्भे को नहीं लगाया जा सका। इससे उपभोक्ताओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस सम्बंध में अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बिजली खम्भा गिरने की जानकारी हुई है।जल्द से जल्द विद्युत पोल को ठीक कराकर धीना फीडर से जुड़े गांवों को बिजली आपूर्ति की जाएगी।