Alingar Police ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

Alingar Police ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

चन्दौली जनपद के अलीनगर पुलिस ने क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक लान के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

बाइक के साथ गिरफ्तार युवक, फोटो: pnp

चन्दौली/अलीनगर। जनपद के अलीनगर पुलिस ने क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक लान के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।

अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन आयल पेट्रोल पंप के समीप जीटी रोड स्थित एक लान के पास गुरुवार को चेकिंग के दौरान जब वो फिर लान के पास वाहन चुराने की फिराक में आया हुआ था, तभी उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से उसके घर ग्राम दिघवट से मंगलवार की रात में चोरी की गई मोटरसाइकिल पैशन प्रो बाइक संख्या यूपी 67 एम 8103 बरामद किया गया।


 गिरफ्तार युवक प्रिंस कुमार पुत्र माधो प्रसाद निवासी दिघवट थाना बबुरी को धारा 379, 411 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।