भाजपा के चन्दौली जिला उपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी हरिबंश उपाध्याय ने सेवा ही संगठन के तहत ई पीएचसी व पीएचसी कमालपुर को गोद लिया।
फोटो -कमालपुर पीएचसी का निरीक्षण करते भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी चन्दौली हरिबंश उपाध्याय। |
चन्दौली/कमालपुर । भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी चन्दौली हरिबंश उपाध्याय ने मंगलवार को सेवा ही संगठन के तहत ई पीएचसी व पीएचसी कमालपुर को गोद लिया।
अस्पताल पर बाउंड्रीवाल, पानी, साफ सफाई, रास्ता आदि व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करवाने का भरोसा दिया।वही मौके पर अस्पताल के साफ सफाई के लिए तैनात स्वीपर को तत्काल धानापुर से कमालपुर अस्पताल पर भेजने के लिए मोबाइल से प्रभारी जेपी गुप्ता से वार्ता किया।
भाजपा सेवा ही संगठन मिशन के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रही है।मंगलवार को भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी चन्दौली हरिबंश उपाध्याय ने कमालपुर ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया
।मौके पर अस्पताल पर बाउंड्रीवाल, पानी, रास्ता, साफ सफाई, चिकित्सक की नियुक्ति, रैबीज इंजेक्शन आदि समस्याओं का गहनता से निरीक्षण किया। वही कहा कि अब अस्पताल पर व्याप्त समस्याओं को दूर करवाने की सारी जिम्मेदारी मेरी है।ताकि आमजनमानस को अस्पताल पर सारी सुख सुविधाएं मिल सके।
इस मौके पर धानापुर पूर्वी मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह, गणेश अग्रहरि, संजय मिश्रा, संजीवन मिश्रा, विकास गुप्ता, दिलीप त्रिशूलिया, रितेश पाण्डेय, सोनू गुप्ता, रविन्दर दूबे, लल्लन रस्तोगी आदि रहे।