24 घंटे पूर्व: बिहार के कैमूर सहित चार जिलों में एक भी Corona Infected Patient नहीं

24 घंटे पूर्व: बिहार के कैमूर सहित चार जिलों में एक भी Corona Infected Patient नहीं

 सोमवार को बिहार के चार जनपद पश्चिम चंपारण, शिवहर, कैमूर,बांका में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया।

सांकेतिक फोटो

पटना। बिहार में पश्चिम चंपारण, शिवहर, कैमूर,बांका जिले से कोरोना संक्रमित मरीजों की राहत भरी  खबर सामने आई है। यहां एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया।

राज्य में मात्र 324 मरीज ही मिले पॉजिटिव

आज मंगलवार को छोड़कर पिछले 24 घंटे में इन चार जनपदों में कुल मिला 1 लाख छह हजार 225 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। जिनमें 324 नए पॉजिटिव मरीज निकले हैं। बिहार के 38 जनपदों में चार जिले ऐसे रहे कैमूर, बांका, शिवहर, पश्चिम चंपारण जनपद एक भी कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया। 

24 जिले ऐसे जहां दस से भी कम संक्रमित मरीज मिले

इस दौरान राज्य में कुल 851 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में से 31 जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 से भी कम रही है तथा 24 जिले तो ऐसे ही हैं , जहां 10 से भी कम संक्रमित मरीज मिले हैं। 

संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा