सार
जनपद के कैली-चंदौली मार्ग पर इन दिनों चल रहा है रिंग रोड के कार्य को लेकर सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है।
विस्तार
अलीनगर/चन्दौली। जनपद के कैली चंदौली मार्ग पर इन दिनों चल रहा है रिंग रोड के कार्य को लेकर सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है।
कई दिनों से विभागीय अधिकारियों से अवगत कराने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को रिंग रोड में कार्य करें गाड़ियों को रोक कर खूब हो-हल्ला मचाया। जिस कारण से लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
जानकारी मिलते ही सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर चौकी प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने सड़क के मरम्मत के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।
इन दिनों उक्त सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पैदल चलना तो दूर लोगों का गाड़ी से चलना भी दूभर हो गया है बारिश के दिनों में सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है तो वही धूप होने के बाद सड़कों पर काफी धूल उड़ने लग रहे हैं सड़क पूरी तरह से गड्ढे के रूप में तब्दील हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों वाहनों का संपर्क मार्ग पर आवागमन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि कई दिनों से सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है। बारिश के समय में स्थिति इतनी खराब है कि जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
आरोप लगाया कि रिंग रोड के अधिकारियों द्वारा उक्त मार्गों पर परमिशन ना होने के बावजूद भी धड़ल्ले से उसका उपयोग किया जा रहा है। हालांकि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्ता कर मरम्मत करवा करवाने के आश्वासन पर आवागमन चालू कराया।
हो हल्ला मचाने वालों में जयप्रकाश यादव, शिवम तिवारी, महेश यादव, शैलेश तिवारी, शुभम, विजय यादव, हर्ष तिवारी, अजय यादव, सुरेंद्र यादव, राकेश तिवारी, जोगेश्वर तिवारी, बबलू यादव आदि शामिल रहे।