Accident: दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, 9 घायल

Accident: दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, 9 घायल

 सार
दुर्गावती में दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई, वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

खाईं में पलटी ट्रक

विस्तार

दुर्गावती (कैमर)। यहां दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई तो वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पहली घटना हाटा मरहियां पथ पर एफसीआई गोदाम के समीप एक ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर भेज दिया। 

दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस गाड़ी, फ़ोटो pnp

जबकि वहीं दूसरी तरफ घटना कुशहरियां नदी पुल पर एक एंबुलेंस एवं ट्रक में आमने सामने की जोरदार टक्कर  हो गई । जिसमें एंबुलेंस सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आमने-सामने की जोरदार टक्कर में चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। ट्रक में लोड कुछ चावल की बोरी को ग्रामीण लूटकर फरार हो गए । ट्रक के नदी में पलटते ही ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

घटना के बाद जुटी भीड़ , फोटो-pnp 

हालांकि मौके से ट्रक चालक एवं खलासी कूदकर फरार हो गए। यह घटना बुधवार की रात्रि 10 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग पहुंच गए एवं आनन-फानन में दुर्घटना में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस में तड़प रहे सभी घायलों को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

इस घटना में घायल में दो महिला, बच्चे सहित कुल 9 लोग एंबुलेंस में सवार थे। घायल सभी कैमूर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि एंबुलेंस का चालक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का बताया जा रहा है। 

घटना के संबंध में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर घटना का मामला सामने आया है। पहली घटना ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया जिसको अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई । 

तो वहीं दूसरी तरफ एक ट्रक एवं एंबुलेंस में आमने सामने टक्कर हो गई हैं। जिसमें 4 से 5 लोग घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है इस संबंध में स्थानीय मुखिया पति ने बताया कि कुसहरिया नदी पुल पर एक एंबुलेंस एवं ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्राइवेट क्लीनिक में पहुंचाया गया ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और सरकारी एंबुलेंस के द्वारा प्राथमिक केंद्र पहुंचाया गया जहां  चिकित्सकों प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया खबर लिखे जाने तक चार लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है।

संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा