कैमूर जनपद में वज्रपात के चलते अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत हो गई। यह घटना अपराह्न दो बजे की बताई जा रही है।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
कैमूर। बिहार राज्य के कैमूर जनपद में वज्रपात के चलते अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत हो गई। यह घटना अपराह्न दो बजे की बताई जा रही है।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वे रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच आवश्यक कागजी कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद कैमूर के रामगढ़ अंतर्गत सेचुवा नवानगर गांव में घटित हुई। यहां घर से बाहर खाना बनाने के लिए लक्ष्मीना कुमारी गोइठा लेने के लिए निकली थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया, परिजन रोने-बिलखने लगे।
वहीं एक अन्य दूसरी घटना करमचंद थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के पास हुई। यहां बारात में शामिल होने के लिए 15 लोग जा रहे थे, सभी तेज बारिश के साथ बिजली चमकने लगी तो वहीं एक बरगद के पेड़ के नीचे छुप गए। तभी बारिश के दौरान अचानक वज्रपात होने से पिंटू मल्लाह की दर्दनाक मौत हो गई और साथ में बगल में बैठे दो लोग भी बुरी तरह से झुलस गए। इस बज्रपात में 9 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की खबर पाकर गांव वाले जुट गए परिजन भी रोते बिलखते वहां पहुंचे।मौके पर पुलिस भी पहुंच कागजी कार्रवाई में करने लगी। यहां के मुखिया ने मृतक परिजन को तत्काल तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचने की बात कही है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करने में लग गई।
हालांकि प्रशासनिक स्तर से इस बज्रपात को लेकर कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। नीतीश सरकार इस आपदा में कितनी आर्थिक मदद कर रही है।ग्रामीणों ने नीतीश सरकार से मृतक के परिजनों व घायलों को आर्थिक मदद देने की पुरजोर मांग की है।