दुर्गा बजाज कमालपुर पर सीटी एक सौ दस एक्स बाइक का मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी ने फीता काटकर नई बाइक का उद्घाटन किया।
फोटो: नई बाइक का फीता काटकर उद्घाटन करते सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी। |
कमालपुर/चंदौली बुधवार को दुर्गा बजाज कमालपुर पर सीटी एक सौ दस एक्स बाइक का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी ने फीता काटकर नई बाइक का उद्घाटन किया।
बजाज कम्पनी ने ग्रामीण सड़को पर चलने के लिए अच्छी बाइक बनाई है। बजाज कम्पनी ने सीटी एक सौ दस एक्स मॉडल लाकर दूसरी कम्पनियों को पीछे छोड़ने का काम करने जा रही है। बुधवार को कार्यक्रम के तहत दुर्गा बजाज पर नई बाइक का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी ने फीता काटकर नई बाइक का उद्घाटन किया।
एरिया मैनेजर विकास मण्डल ने बताया कि यह बाइक सड़क पर कड़क है। ग्रामीण सड़को पर इसका फार्मेन्स काफी अच्छा है। एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है।इसका माइलेज काफी अच्छा है।नए लुक से बाइक काफी सुंदर दिख रही है।बाइक को चलाने में हैंडिल काफी आरामदायक है।
इस मौके पर प्रोपाइटर राजेश तिवारी, एरिया मैनेजर विकास मण्डल ,सर्विस मैनेजर अभय कुमार, मैनेजर योगेंद्र सिंह, वंश नारायण तिवारी, रूपेश तिवारी, सुनील पांडेय आदि रहे।