यूपी 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना

यूपी 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना

उत्तर प्रदेश मंगलवार तक 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने के आंकड़े को पार कर लिया है। यह देश का पहला राज्य है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंगलवार तक 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने के आंकड़े को पार कर लिया है।  

कोरोना टेस्ट के इस आंकड़ा से देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। जहां कोरोना टेस्ट की संख्या पांच पार कर चुकी है।

 कोरोना टेस्ट

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम तक उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में 3.32 लाख हुए कोरोना टेस्ट भी शामिल है। 

यूपी इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है, जबकि दूसरे नंबर पर अब तक सिर्फ 3.32 करोड़ ही कोरोना टेस्ट कर हो पाए हैं। 

इनका कहना था कि टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट मंत्र के साथ उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण को काफी हद तक काबू करने में कामयाब हुआ है ।

और साथ ही पूरे देश में 5 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन चुका है।