पूर्वांचल के चन्दौली जनपद में पचफेड़वा से अलीनगर जीटी रोड पर गड्ढों में पानी जमा होने से चार चक्का वाहन पलट जा रहे हैं।
![]() |
पलटे वाहन को खड़ा करते लोग फोटो-pnp |
अलीनगर/चन्दौली। पूर्वांचल के चन्दौली जनपद में पचफेड़वा से अलीनगर जीटी रोड पर गड्ढों में पानी जमा होने से साइकिल, मोटरसाइकिल सवार ही नहीं बल्कि चार चक्का वाहन भी गड्ढों में पलट जा रहे हैं।
जिससे इसमें सवार चोटिल हो जा रहे हैं। कमोबेश यही हालात बुधवार को देखने को मिला। पचपफेड़वा से मुगलसराय आ रही एक ई-रिक्शा अलीनगर के समीप जीटी रोड पर गड्ढों में भरे पानी में पलट गया। जिससे उसमें सवार राहगीरों को आंशिक छोटे आई ।
हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्काल ई-रिक्शा उठाकर राहगीरों को निकाला। नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
यही नहीं प्रतिदिन कोई न कोई छोटी मोटी दुर्घटनाएं पचपफेड़वा से लेकर अलीनगर सकलडीहा मोड़ तक होती रहती है। लेकिन इससे पीडब्ल्यूडी क्या अधिकारी पूरी तरह अंजान बने हुए हैं।
इसको लेकर शेख कायामुद्दीन,वसीम अहमद,सरवर अली, चेतन चौहान,सर्जुन यादव,मोहम्मद यासीन डब्बल आदि लोगों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है।चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।