नोनसारी पैक्स अध्यक्ष का चुनाव 10 अगस्त को

नोनसारी पैक्स अध्यक्ष का चुनाव 10 अगस्त को

नोनसरी पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारणी का चुनाव 10 अगस्त को कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।


नोखा (रोहतास)। प्रखंड के नोनसारी  पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारणी  का चुनाव 10 अगस्त को कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें  कहा गया है करोना काल को लेकर के निर्वाचन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। 

वह प्रक्रिया को प्राधिकार द्वार चुनाव कराने का आदेश दिया है। नोनसारी  पंचायत पैक्स अध्यक्ष के लिए 10 अगस्त का समय निर्धारित किया है।  इसकी  पुष्टि करते हुए वीडियो रामजी पासवान ने कहा कि 10 अगस्त को नोनसारी पैक्स अध्यक्ष चुनाव कराया जाएगा इसमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसको लेकर के एक बार फिर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। 


वही कदवा पंचायत पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर अधिसूचना में नाम नहीं है। जिसको लेकर के बीसीओ ने बताया कि इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है कि कदवा पैक्स एव नोनसारी पैक्स दोनों के  लिए नामांकन किया गया था तो फिर कदवा पैक्स का चुनाव की अधिसूचना में नाम नही है। कदवा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन इस प्राधिकार द्वारा जारी पत्र में कदवा का नाम नहीं है।