कोविड -19 के संक्रमण से सुरक्षा हेतु दिनारा प्रखंड के तीन टीकाकरण केंद्रों पर चलाया जा रहा टीकाकरण कार्य हंगामे की भेंट चढ़ गया।
![]() |
टीकाकरण केंद्र |
दिनारा (रोहतास)। कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा हेतु प्रखंड के तीन टीकाकरण केंद्रों पर चल रहा टीकाकरण कार्य हंगामे की भेंट चढ़ गया।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन की ओर बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा, मध्य विद्यालय दिनारा, उच्च विद्यालय वेलवैया पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण सारी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गया। लोगों ने जल्द टीका लगवाने की होड़ ने हंगामा का रूप धारण कर लिया।
हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने कुछ समय के लिए कार्य बंद करा दिया। प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि दिनारा के लिए एक हजार टीका प्राप्त हुआ था जिसके अनुसार बलदेव उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय पर तीन- तीन सौ तथा बेलवैयां स्कूल पर चार सौ टीके की व्यवस्था की गई थी लेकिन बलदेव उच्च विद्यालय पर भारी भीड़ होने के कारण लोगों ने हंगामा प्रारंभ कर दिया।
विधि व्यवस्था को देखते हुए बलदेव उच्च विद्यालय का टीका कार्य बंद करा कर वहां के टीका कर्मियों वेलवैया केंद पर भेज दिया गया। मध्य विद्यालय पर भी उमड़ी भीड़ ने हंगामा प्रारंभ कर दिया और ईट पत्थर चलाने लगे। हंगामे को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने मध्य विद्यालय का टीका कार्य भी बंद कर दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि टीका की कम उपलब्धता एवं रुक-रुक कर टीकाकरण होने के कारण इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न हो जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से संयम से रहने एवं टीकाकरण कार्य मे सहयोग देने की अपील की है।