नीलाम्बर-पीताम्बर यूनिवर्सिटी के कुलपति के मनमानी रवैया, व्याप्त भ्रष्टाचार एवं छात्रों के पठन-पाठन में व्याप्त अराजकता के खिलाफ 20 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर के समक्ष प्रदर्शन एवं घेराव किया जाएगा।
मेदनीनगर (पलामू)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, (एआईएसएफ) के द्वारा नीलाम्बर-पीताम्बर यूनिवर्सिटी के कुलपति के मनमानी रवैया यूनिवर्सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं छात्रों के पठन-पाठन में व्याप्त अराजकता के खिलाफ 20 जुलाई मंगलवार को 11:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर के समक्ष प्रदर्शन एवं घेराव किया जाएगा।
एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय उर्फ विदेशी पाण्डेय ने कहा कि प्रदर्शन एवं घेराव करने से पहले एआईएसएफ के छात्र संगठन रेड़मा स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय से कोविड-19 पालन करते हुए कतार वध होकर अपनी जायज मांगों को लेकर नीलाम्बर-पीताम्बर यूनिवर्सिटी पहुंचेगी और उसके बाद प्रदर्शन एवं घेराव किया जाएगा।
संगठन द्वारा सभी छात्र छात्राओं से आग्रह है किया गया है कि अपने हक, अधिकार एवं पठन-पाठन की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस प्रदर्शन में शामिल होकर अपने हाथों को मजबूत करें। यह जानकारी एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार पाण्डेय उर्फ विदेशी पाण्डेय ने प्रेस व्यान जारी दी है।