वृक्षारोपण कर अभाविप ने मनाया 73वाँ स्थापना दिवस

वृक्षारोपण कर अभाविप ने मनाया 73वाँ स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैमूर इकाई के द्वारा भभुआ के पटेल कॉलेज में 73वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। 
अभाविप के लोग वृक्षारोपण करते हुए, फोटो:pnp

● पूरे प्रदेश में 9 से 15 जुलाई तक विशेष अभियान 'मिशन आरोग्य संजीवनी' के तहत गांव-गांव तक वृक्ष लगाने का लक्ष्य 

दुर्गावती (कैमूर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैमूर इकाई के द्वारा भभुआ के पटेल कॉलेज में 73वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। अभाविप ने अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया। 

इस अवसर पर पूरे प्रदेश में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष अभियान 'मिशन आरोग्य संजीवनी' के तहत गांव-गांव तक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभाविप कैमूर इकाई ने आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है।इसके तहत सम्पर्कित गांव तक वृक्ष लगाने का लक्ष्य है। 

स्थापना दिवस के अवसर पर इसके अलावा नगर इकाई भभुआ, मोहनियाँ तथा जगदेव मेमोरियल कॉलेज,कुदरा में झंडोत्तोलन का भी कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक,शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। 

जिला संयोजक अभय शुभम ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही सामाजिक व शैक्षणिक मुद्दों को लेकर सक्रिय रहा है। इस विषय को लेकर संघर्ष भी किया है। इस अवसर पर उन्होंने 73 वर्ष पूरे होने पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामना दिया है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन आरोग्य संजीवनी को लेकर हमारे कार्यकर्त्ता 15 जुलाई तक गांव गांव तक जाकर वृक्षारोपण कराएँगे।

वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक उपाध्याय ने कहा कि अभाविप सालों भर कॉलेज कैंपस में सक्रिय रहनेवाला छात्र संगठन है। इसी वजह से वह आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभरा है।

इस पूरे विशेष अभियान में चंदन तिवारी,अंकित पांडेय,पीयुष श्रीवास्तव,दिवाकर,आदर्श,अभिषेक,विवेक पांडे,रवि प्रकाश, अतुल आनंद,महानंद,विक्की कुमार,दीपक यादव,नीरज रस्तोगी,वैभव सिंह,विवेक पाल, अंकित,शिवानी,छोटी पाठक, आंचल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा