जनसंदेश टाइम्स के निदेशक के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत दुःखी

जनसंदेश टाइम्स के निदेशक के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत दुःखी

 जनसंदेश टाइम्स के निदेशक मृदुभाषी मिलनसार कुशल प्रशासक अनिल जायसवाल के आकस्मिक निधन से सभी मर्माहत हैं।

शत-शत नमन, जनसंदेश टाइम्स के निदेशक अनिल जायसवाल जी को, फोटो-pnp

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सकलडीहा ने एक शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

सकलडीहा(चन्दौली)। जनसंदेश टाइम्स के निदेशक मृदुभाषी मिलनसार कुशल प्रशासक अनिल जायसवाल  के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सकलडीहा इकाई की ओर से एक शोक सभा आयोजित की गई।

 सभा में उनके आकस्मिक निधन पर सभी सदस्यों ने दुःख प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की। इस दौरान दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता करते हुए तहसील अध्यक्ष गौतम पांडेय ने कहा कि निदेशक अनिल जायसवाल कुशल प्रशासक व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।

वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरवंश पटेल पूर्वांचली ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में संस्थान को एक नया आयाम प्रदान किया, उनके आकस्मिक निधन पर हम सभी मर्माहत हैं। उनका जाना संस्थान के साथ पत्रकार जगत व सामाजिक क्षेत्र के लिए भी एक बड़ी क्षति है। उनके व्यक्तित्व व कृतियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

शोक सभा में प्रवीण श्रीवास्तव, उदय राय, कमलेश मौर्या, रामेश्वर मौर्य, संजय पाण्डेय,श्री प्रकाश यादव धरांव,विष्णु वर्मा, कृष्णा आदि सदस्य मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता ईकाई अध्यक्ष गौतम पांडेय व संचालन महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।