संक्रमण से बचाव को लेकर रोहतास जिले में कुल 81 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।
● सभी केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंचे लाभार्थियों की दिखी लंबी लाइन
● जिले में अब तक 6.33 लाख से अधिक लोगों को दिया गया टीका
संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान के दौरान शुक्रवार को रोहतास जिले में कुल 81 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिले के सभी टीका केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई। जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला स्वास्थ समिति एवं टीकाकरण अभियान में सहयोग कर रही युवा पीढ़ी एवं समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा 1 दिन पूर्व ही सोशल मीडिया के माध्यम से शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण अभियान एवं स्थल की जानकारी प्रदान की गई थी।
शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण की जानकारी मिलने पर लोग सुबह से ही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच गए। शाम 5 बजे तक लगभग सभी केंद्रों पर टीकाकरण किया गया और लोगों की भीड़ देखी गई। जिले के सभी प्रखंड अस्पतालों के अलावा अन्य जगहों पर भी टीकाकरण कैम्प लगाकर लोगों को टीका दिया जा रहा है।
टीकाकरण के लिए लोगों में रही होड़
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान के शुरुआती दौर में लोग टीकाकरण कराने से कतराते थे लेकिन संक्रमण से दूसरी लहर के बाद से ही टीकाकरण अभियान में काफी तेजी देखी गई। कहीं-कहीं तो टीकाकरण के लिए लोगों को मारामारी करते भी देखा गया। लोग टीका लेने के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में देखें जा रहे हैं। इससे यह मालूम चलता है कि लोग संक्रमण को लेकर सजग हुए हैं और टीकाकरण के प्रति सकारात्मक सोच आई है।
6.33 लाख लोगों को लगा टीका
जिले में अब तक कुल 6.33 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 6 लाख 33 हज़ार 194 लोगों को टीकाकरण किया गया है जिसमें 5 लाख 48 हज़ार 912 लोगों को प्रथम डोज का टीका दिया गया है तो वही 84 हज़ार 282 लोगों को दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया है। जिले में अब तक कुल 3 लाख 58 हज़ार 785 पुरुष को टीका दिया गया है तो वही 2 लाख 74 हज़ार 293 महिलाओं को टीका दिया गया है।
जिले में टीकाकरण कराने में युवा वर्ग आगे
रोहतास जिले में जारी टीकाकरण अभियान में अभी तक युवा पीढ़ी सबसे आगे है। जिले में 18 से 44 वर्ष के बीच टीका लेने वालों की संख्या तीन लाख 6 हजार से अधिक है। वही 45 से 60 वर्ष वाले लोगों की संख्या 1 लाख 71 हजार से अधिक है जबकि 60 वर्ष से ऊपर लोगों की संख्या एक लाख 55 हज़ार के आसपास है।
दूसरे डोज के लिए दिया जा रहा है जोर
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान दूसरे डोज के लिए जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की दूसरे डोज के लिए जिलाधिकारी द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि दूसरे डोज की प्रक्रिया पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रथम दोष का टीका ले लिया है और दूसरे डोज का समय पूरा हो गया है ।
वे लोग जल्द से जल्द टीकाकरण केंद्रों पर टीका ले ले। उन्होंने कहा कि जब तक दूसरे डोज का टीका नही लिया जाएगा तब तक संक्रमण का खतरा बना रहता है।