पोखरे में डूबकर युवक की मौत

पोखरे में डूबकर युवक की मौत

 बैरी गांव में पोखरे में स्नान करने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। 

संझौली (रोहतास)। थाना क्षेत्र के बैरी गांव में शुक्रवार को पोखरे में डूबकर युवक की मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि दोपहर में बैरी गांव में रोपनी के बाद युवक पोखरे में स्नान करने के लिए गया था। जहां वह पोखरे मे डूब गया। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया। 


डूब रहे युवक को ग्रामीणों ने देखा तो पानी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गए जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बैरी गांव निवासी स्व. विजय सिंह का 20 वर्षीय पुत्र पुनीत प्रिय उर्फ धर्मवीर सिंह बताया जा रहा है।