भभुआ में राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के तहत मुकदमों का हुआ निष्पादन

भभुआ में राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के तहत मुकदमों का हुआ निष्पादन

सार

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के तहत भभुआ न्यायालय परिसर में वर्चुअल हाइब्रिड मोड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। 

सांकेतिक फोटो

विस्तार

भभुआ (कैमूर)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के तहत भभुआ न्यायालय परिसर में वर्चुअल हाइब्रिड मोड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन संपन्न हुआ।


 जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संपूर्णानंद तिवारी की अध्यक्षता में 6 बैंच के देखरेख में मुकदमों का निष्पादन संपन्न हुआ। प्रथम बैच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश कुमार शुक्ला द्वितीय बैच अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्तम, तृतीय बैच का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम, चतुर्थ बैच के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय राजेश कुमार वर्मा, पंचम बैच के सब जज एसी जीएम रोहित श्रीवास्तव, षस्टम बैच के सब जज तृतीय समी रजा ने मुकदमों का आपसी सुलह समझौते के तहत निष्पादन किया। 


विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के सचिव रोहित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बैंकों की संबंधित मामले, दूरसंचार संबंधित, वन विभाग, माप तौल, घटना दुर्घटना, वाद विवाद एवं एवं अन्य संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। 


विधिक न्यायिक प्राधिकार में सुनील कुमार तिवारी, रुपेश कुमार सिंह, रामजन्म प्रसाद, मनीष कुमार पांडे, बबलू प्रसाद, मंगलेश्वर सिंह, राजेश कुमार प्रकाश सिंह कुमार सिंह का भूमिका सराहनीय रहा है।

संवाद सहयोगी:  विनोद कुमार