पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पहली अगस्त से अगले आदेश तक के लिए 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।
सासाराम (रोहतास)। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पहली अगस्त से अगले आदेश तक के लिए 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।
जिसमें डेहरी-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन एवं सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन का नाम भी शामिल है। इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।
जिन 06 जोड़ी ट्रेने का संचालन 1अगस्त से होगा, उनमें 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल,03324 धनबाद-सिंदरी टाउन ,03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल ,03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ,03343 गोमो-चोपन, 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल, 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल,03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल, 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल, 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल एवं 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन का नाम शामिल है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रीगण इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस अथवा 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।