संगठन की मजबूती को महिला और युवा रेलकर्मियों को सौंपनी होगी जिम्मेदारी : शिव गोपाल मिश्रा

संगठन की मजबूती को महिला और युवा रेलकर्मियों को सौंपनी होगी जिम्मेदारी : शिव गोपाल मिश्रा

 एआईआरएफ के केन्द्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने  संगठन की मजबूती के लिए महिलाओं और युवा रेल कर्मियों को संगठित कर उन्हें जिम्मेवारी सौंपनी होगी।

वर्चुअल बैठक में रेल कर्मी

सासाराम (रोहतास)। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की वर्चुअल मीटिंग में एआईआरएफ के केन्द्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि संगठन को और धारदार बनाने के लिए महिलाओं और युवा रेलकर्मियों को संगठित कर उन्हें जिम्मेवारी सौंपनी होगी 

 

 इन्हें प्रशिक्षित कर शक्तिशाली बनाना होगा क्योंकि उनके समक्ष नई चुनौतियां हैं। इन और चुनौतियां का सामना करने के लिए नई तकनीक और अनुभव की जरूरत होगी।


 वही ईसीआरकेयू के केन्द्रीय महामंत्री एसएन पी श्रीवास्तव ने कहा कि नये स्टेशन और सेक्शन के लिए पदों का सृजन किया जाए ताकि वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों पर बढ़ते हुए कार्य बोझ को कम किया जा सके। कोरोना के संभावित तीसरे चरण से बचाव के लिए रेलवे के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों को आवश्यक संसाधनों से युक्त किया जाए और यात्री भत्ता का भुगतान कराने हेतु सरकार पर दबाव बनाया जाय। 


उक्त बैठक की जानकारी देते हुए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने  वरीय अनुभाग अभियंता के  4600 ग्रेड पे को अपग्रेड कर 4800 ग्रेड पे एवं एसएसओ की तर्ज पर चार वर्ष 4800 ग्रेड पे में रेगुलर सर्विस के बाद 5400 ग्रेड पे में अपग्रेड करने को अप्रूवल दे दिया है और केस को फाइनेंस क्लियरिंग के लिए वित्त निदेशक को भेज दिया है और आशा है कि जल्द ही इस पर कार्मिक मंत्रालय का अनुमोदन मिलने के साथ ही रेलवे में लागू कर दिया जाएगा।