ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

 दहियांव गांव के समीप पंडित दीनदयाल गया रेल खंड पर शुक्रवार की अहले सुबह एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 


संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)। दहियांव गांव के समीप पंडित दीनदयाल गया रेल खंड पर शुक्रवार की अहले सुबह एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 


 दरौली गांव निवासी सिंघासन पाल का पुत्र राकेश पाल शुक्रवार की सुबह अपने खेत बधार की तरफ घूमने गया था इसी क्रम में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही चीख-पुकार मच गया एवं परिजन भी रोते बिलखते रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे। 


इधर, घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को तत्काल दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर भेज दिया।

बताते चले की युवक की मौत होने के बाद सदमे से परिजनों में‌ चित्कार मच गया। पत्नी अनीता देवी पती के ‌मौत से ‌रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। 2011 में हुई शादी के बाद इनको दो पुत्र एवं दो पुत्री है। 


सबसे बड़ी पुत्री प्रियंका कुमारी उम्र लगभग 7 वर्ष, छोटी पुत्री चंचल कुमारी 6 वर्ष ,बड़ा पुत्र रितेश कुमार 4 वर्ष एवं छोटा पुत्र दुर्गेश कुमार 2 वर्ष है। बड़ी पुत्री प्रियंका कुमारी के चित्कार से माहौल गमगीन हों गया था। 


परिजनों के करुण रुदन से दरवाजे पर जुटी भीड़ ढ़ाढस बधाने वालों के आंखों से आंसू छलक रहे थे। परिजनों को पत्नी व छोटे छोटे बच्चों के परवरिश की चिंता सताए जा रही थी।