सासाराम-पटना स्पेशल ट्रेन शुरू होने के पहले दिन ही हुई कैंसल

सासाराम-पटना स्पेशल ट्रेन शुरू होने के पहले दिन ही हुई कैंसल

सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को शुरू होने से पहले ही स्थगित करने का नोटिफिकेशन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर डिविजिन द्वारा जारी कर दिया गया।



संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। सासाराम पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को शुरू होने से पहले ही स्थगित करने का नोटिफिकेशन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर डिविजिन द्वारा जारी कर दिया गया।


ज्ञात हो कि बुधवार को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार सासाराम पटना पैसेंजर ट्रेन संख्या 03611 का परिचालन एक अगस्त से शुरू होना था। जो ट्रेन सासाराम से एक अगस्त से सुबह 06. 05 बजे में खुलकर जो आरा में 8.45 में पहुंचती। कुलहड़िया, कोइलवर, बिहटा, सदिसोपुर, नेउरा, दानापुर, फ़ुलवारीशरीफ, सचिवालय हॉट पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुँचेती। पटना से वही ट्रेन 03612 बनकर 03.15 दोपहर में सासाराम के लिए रवाना होती। शाम के 5.30 में आरा जक्शन होते हुए रात के 8.20 बजे सासाराम पहुँचना था। ट्रेन परिचालन से लोकल यात्री सहित सासाराम से पटना आने जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली थी। ट्रेन शुरू होने से पहले कैसल कर देने से यात्रियों में मायूसी छा गई।