रेलवे परिक्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर उचक्के सफर कर रहे यात्रियों के बैग को बड़ी सफाई से उड़ा लेते हैं।
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। रेलवे परिक्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर उचक्के सफर कर रहे यात्रियों के बैग को बड़ी सफाई से उड़ा लेते हैं। इसी के तहत गुरुवार को रेलवे क्षेत्र के फुट ओवर ब्रिज प्लेटफार्म नंबर 5 के पास झाड़ियों से एक लावारिस बैग को बरामद किया गया को जांच किया गया तो उसमें यात्री के कपड़े मोबाइल चार्जर के अलावे अन्य सामान थे।
आरपीएफ निरीक्षक मोहब्बत शाहिद खान ने बताया कि उक्त स्थल पर लावारिस हालत में बैग रखे जाने की सूचना लोगों द्वारा मिली थी। बैग किसका है पता किया जा रहा है। यह मामला जीआरपी पुलिस का है जिन्हें यह बैग को सुपुर्द कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।