चन्दौली में लोकतंत्र बाहुबली व धनबल के हवाले हुआ : अजय राय

चन्दौली में लोकतंत्र बाहुबली व धनबल के हवाले हुआ : अजय राय

अभी जिला पंचायत के चुनाव में धनबल का खुलेआम इस्तेमाल हुआ और प्रशासन जानते हुए भी अनजान बना रहा।

बैठक करते हुए अजय राय

Highlights

किसान मजदूर आंदोलन की धरती  पर लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा : आईपीएफ

● गड्ढे में सड़क देखना हो तो सकलडीहा बाजार के कैबिनेट मंत्री जी के गृह नगर में आइये

सकलडीहा /चन्दौली।  अभी जिला पंचायत के चुनाव में धनबल का खुलेआम इस्तेमाल हुआ और प्रशासन जानते हुए भी अनजान बना रहा।

 उक्त बातें सकलडीहा में आईपीएफ ब्लॉक संयोजन समिति के बैठक आईपीएफ प्रदेश कार्य समिति के अजय राय ने बोलते हुए कहा। 

उन्होंने कहा कि धनबल का जिला पंचायत चुनाव में खुलेआम इस्तेमाल किया गया जिला प्रशासन की जानकारी में लगभग सभी जिला पंचायत सदस्य की बोली लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिता गया हैं।

 लोकतंत्र की हत्या है, क्षेत्र में विकास किसी भी जिला पंचायत सदस्य के वोट देने में विमर्श में नहीं था। चन्दौली की धरती किसान मजदूर आंदोलन की धरती हैं, यहाँ जो धनबल व बाहुबल के बदोलत लोकतंत्र खत्म किया गया हैं।

 उसके खिलाफ जनता के बीच पर्चे के माध्यम से आईपीएफ बातें ले जाएगी और पैसे लेकर वोट देने वालें जिला पंचायत सदस्य के बिकाऊ चरित्र को उजागर किया जाएगा।

साथियों से वार्तालाप करते हुए आईपीएफ नेता

उन्होंने कहा कि गड्ढे में सड़क देखना हो तो सकलडीहा बाजार में आकर देख सकते हैं करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी आज उसी तरह सड़क हैं बरसात में महिलाओं को सड़क पर निकल कर रोजमर्रे का काम करना मुश्किल है। 

जबकि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जी का गृह नगर है, चर्चा हैं इस सड़क निर्माण में भारी कमीशन खोरी हुयी हैं। चर्चा में यह भी हैं कि 3 करोड़ 75 लाख सकलडीहा बाजार सड़क के लिए तथा नाली के लिए आया था, जो खत्म हो गया।

अब सड़क पीडब्ल्यूडी के पास बनने के लिए स्वीकृत हुई है, जिसमें एक करोड़ 37 लाख बजट आया है!  लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि समय रहते सड़क नहीं बन पा रहीं हैं।


 अभी तक तीन ट्रक गिट्टी सड़क पर गिराने की बात अभी वह स्वीकार करतें हैं। लगता हैं कि सत्ता पक्ष मंत्री व विपक्ष के विधायक के लिए घटिया सड़क व खुली नाली इनके लिए कोई समस्या नहीं हैं। 

दस दिन का मोहलत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काम शुरू कराने के लिए दिया गया हैं, नहीं तो जनता सड़क पर उतर कर मंत्री व विपक्ष के विधायक का घेराव करेंगीं। 

युवा मंच के चन्दौली प्रभारी आलोक राजभर ने कहा भाजपा राज में युवाओं के समक्ष गहरा संकट हैं। विज्ञापन खुब रोजगार के लिए हो रहा हैं लेकिन अभी रिक्त पदों पर भर्ती तक नहीं हो रहीं हैं। कोरोना काल ने सबको संकट मे ला दिया हैं। बैठक में किसान आंदोलन की अनदेखी सरकार द्वारा किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर मजदूर किसान मंच / आईपीएफ अपने यहाँ डीजल , पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और अन्य क्षेत्रों में आम आदमी के जीवन से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं पर मंहगाई की मार के खिलाफ़ 08 जुलाई को कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विरोध कार्यक्रम आयोजित होगा।

बैठक की अध्यक्षता आईपीएफ व मजदूर किसान मंच के सकलडीहा प्रभारी डाक्टर रामकुमार राय ने किया बैठक में कमलेश राजभर, रामकेश राजभर, बबलू भारती, बिरेंद्र राजभर, रामजन्म, सहित कई लोगों ने बातें रखीं वहीं कई लोग बैठक में शामिल रहें!