दिनारा मध्य विद्यालय के पूर्व शिक्षक सह शिक्षाविद एवं बहुमुखी प्रतिभा धनी स्व कमल नयन दुबे की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई गई।
![]() |
स्व.कमल नयन दुबे की पुण्यतिथि मनाते हुए लोग |
दिनारा (रोहतास)। दिनारा मध्य विद्यालय के पूर्व शिक्षक सह शिक्षाविद एवं बहुमुखी प्रतिभा धनी स्व कमल नयन दुबे की चतुर्थ पुण्यतिथि शुक्रवार को दिनारा स्थित उनके निवास पर मनाई गई।
जहां पर समाज प्रबुद्ध जनों, शिक्षकों, साहित्यकार एवं कवि गणों ने उनके तैल चित्र पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सह वांग्मय परिषद दिनारा के अध्यक्ष लक्ष्मण चौबे ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक ज्वाला प्रसाद सिंह ने की।
उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व शिक्षक लक्ष्मण चौबे भावविह्वल हो गए। उन्होंने उनके ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा वे विनम्र, मृदुभाषी, सादगी एवं सदैव समाज के सुख दुःख में तत्पर रहते थे। दिनारा वांग्मय परिषद की बुनियाद रख उन्होंने समाज को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य किया।
पूर्व शिक्षक ज्वाला प्रसाद सिंह कहा कि वे आज हमलोगों के बीच नहीं है परंतु उनका ब्यक्तित्व सदा प्रकाश पुंज की तरह समाज को प्रकाशित करता रहेगा। इस अवसर उनके पुत्र श्रीकृष्ण दुबे शिक्षक (मध्य विद्यालय वलियां) उनसे जुड़ी स्मृतियो का ज़िक्र किया।
इस अवसर पूर्व शिक्षक रामजी सिंह, दिलीप कुमार सिंह प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय वेलवैया, शालिग्राम पाण्डेय, कवि श्री निवास चौबे, सत्यनारायण साह, कवि लक्ष्मी कांत मुकुल, काशी नाथ पाण्डेय, कमला प्रसाद सिंह, धरीक्षण सिंह, राजबली तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।