इन दिनों सड़क पर उड़ रही धूल की वजह से लोग दमा के मरीज होने लगे हैं।

विरोध दर्ज कराते हुए लोग, फ़ोटो-pnp

● निर्माणाधीन रिंग रोड में लगे डंपर से उड़ रहे धूल के कारण आस-पास के गांव के लोगों का मार्ग पर चलना दूभर
अलीनगर(चन्दौली)। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रिंग रोड में लगे डंपर से उड़ रहे धूल के कारण आस-पास के गांव के लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो चुका है। इससे फैल रहे प्रदूषण के कारण लोगों सांस को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर डंपर रोक कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।
क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव से होकर रिंग रोड गुजर रही है। जिसका कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस कार्य में लगे दर्जनों डंपर चलने से सडक तो खराब हो ही रही है ।
साथ ही इससे उड़ रही धूल के कारण लोगों का चलना दूभर हो चुका है। वही इससे फैल रहे प्रदूषण से लोगों का जीना हराम होता जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इसको लेकर प्रदर्शन किया कि सड़कों पर पानी छिडकवाकर डंपरो का संचालन किया जाए।
लेकिन प्रदर्शन के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जाता है। उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर जीवनपुर गांव के समीप डम्पर रोककर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से टप्पू गोड,सोनू यादव,अरविंद यादव,डॉक्टर इंदल कुमार,पवन यादव,नरेंद्र कुमार, संजय गौड़,अजीत यादव,केदार चौहान,मोनू यादव,अरविंद,राहुल,पप्पू, पंकज,आदर्श यादव आदि शामिल रहे।