बाल कल्याण समिति द्वारा बाल श्रम के लिए ले जा रहे चार बच्चों को मुफ्त कराया। परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया।
![]() |
बाल कल्याण समिति के लोग, बरामद बच्चे |
अलीनगर। जनपद चन्दौली के अलीनगर स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को बाल कल्याण समिति द्वारा बाल श्रम के लिए ले जा रहे चार बच्चों को मुफ्त कराया। परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया।
चार नाबालिक बनवासी बच्चों को बाल श्रम के लिए पुणे महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। इसमें दो बच्चे हरिशंकरपुर मुगलसराय एक बच्चा अहरौरा मिर्जापुर और एक बच्चा भभुआ बिहार का निवासी है।
मंगलवार की रात्रि में जब बच्चे पटना पुणे एक्सप्रेस से जा रहे थे। जिसे चाइल्डलाइन की टीम ने पकड़ा। बुधवार को बाल कल्याण समिति चंदौली के कैंप कार्यालय अलीनगर में न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया ।बाल न्यायालय कैलाश,आराधना गुप्ता, इंद्रजीत शर्मा एवं दिनेश कुमार ने इन बच्चों के परिजनों को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई पूरा कर सौंप दिया ।
हिदायत दिया कि अब बच्चे फिर बाल मजदूरी के लिए ना भेजे जाएं।इनके पढ़ाई लिखाई एवं संरक्षण की पूरी व्यवस्था की जाए नहीं तो अभिभावकों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।साक्षी चाइल्ड लाइन के टीम के सुंदर सिंह एवं चंदा कुमारी आदि मौजूद रहे।