लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक पदाधिकारियों ने की बैठक

लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक पदाधिकारियों ने की बैठक

 10 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में बुधवार को इंश्योरेंस (बीमा) कम्पनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक आहुत की गई।

फाइल फोटो

सासाराम (रोहतास)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास राजेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास विवेक कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में 10 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में बुधवार को इंश्योरेंस (बीमा) कम्पनी के अधिकारियों एवं

अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक आहुत की गई। इस संबंध में जिला विधिक सेवा के प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि बीमा के सभी अधिवक्ताओं को

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। जिसमें बीमा कम्पनी के अधिकारी एवं अधिवक्ताओं के बीच आपसी सामंजस्य बनाते हुए अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए पूरा प्रयास करने के लिए भी चर्चा की गयी। 

बीमा अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि वे अपने अपने बीमा अधिवक्ताओं के साथ सम्पर्क में है और वादों के निष्पादन हेतु पूरा प्रयास कर रहें है। 

बैठक में न्यायिक पदाधिकारी एडीजे अभिषेक कुमार भान, आनन्द विश्वासधर दूबे, उमा शंकर एवं ओरिएन्टल इंश्योरेंस, न्यू इण्डिया इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।

संवाद सहयोगी:संजय तिवारी