Chandauli: एएसपी दयाराम सरोज ने धीना में पैदल मार्च कर किया शांति की अपील

धीना पुलिस ने पैदल मार्च राष्ट्रीय इंटर कालेज से शुरू होकर बाजार से चौकी होते हुए पुनः राष्ट्रीय इंटर कालेज पर समाप्त हो गया। त्योहारों को शांति से मनाने पर जोर दिया गया।

फोटो -कमालपुर बाजार में पैदल मार्च करते एडीशनल एसपी दयाराम सरोज व अन्य।
कमालपुर(चन्दौली)। एडीशनल एसपी दयाराम सरोज ने बुधवार को कस्बा में धीना पुलिस के साथ पैदल मार्च किया।पैदल मार्च राष्ट्रीय इंटर कालेज से शुरू होकर बाजार से चौकी होते हुए पुनः राष्ट्रीय इंटर कालेज पर समाप्त हो गया।

इसके तहत आगामी त्योहारों को शांति से मनाने पर जोर दिया गया।वही अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया।

एडिशनल एसपी दयाराम सरोज ने कहा कि आगामी दिनों में बकरीद, स्वतंत्रता दिवस, सावन में कावड़िया यात्रा,गुरु पूर्णिमा, शिव पूजा, नागपंचमी, रक्षाबन्धन, कृष्ण जन्माष्टमी आदि त्यौहार आने वाले है।इसके लिए शासन से निर्देश है कि सभी त्योहारों को शांति से मनाया जा सके।

इसके लिए सभी थाना व  चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है।ताकि सभी त्योहारों को शांति से मनाया जा सके।त्योहारों में खलल डालने वालों को कत्तई नहीं छोड़ा जाएगा।इसके लिए अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।

इस मौके पर धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, कमालपुर चौकी प्रभारी कपिलदेव यादव, हरिनाथ यादव, रामनाथ यादव, शैलेश कुमार, सादाब, आलोक कुमार, संदीप, मयंक राय, राजेन्द्र यादव, सतेंद्र यादव आदि रहे।