शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

अखिल विद्यार्थी परिषद के द्वारा दिलीप वर्मा ज्ञान सरोवर हाई स्कूल समहौता परिसर में दर्जनों की संख्या में छात्रों ने वृक्षारोपण का कार्य किया।


रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा

बेतिया/ दुर्गावती (कैमूर)।  बेतिया पश्चिम चंपारण जिला में अखिल विद्यार्थी परिषद के द्वारा दिलीप वर्मा ज्ञान सरोवर हाई स्कूल समहौता परिसर में विद्यार्थी परिषद के निर्देशक सह शिक्षक अमर कुमार सोनी के साथ दर्जनों की संख्या में छात्रों ने वृक्षारोपण का कार्य किया।

वृक्षारोपण करते हुए युवक
जहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम छात्रावास प्रमुख पश्चिम चम्पारण के शिक्षक चंदन सैनी एवं नगर मंत्री चनपटिया के साथ छात्रों में अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, अमिरी कुमार, हिमांशु कुमार, रितुराज सिंह, आलोक कुमार पांडेय, आलोक गुप्ता, विशाल गुप्ता, इमरान आलम किशन कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार, रबिभभूषण कुमार, बिट्टू कुमार, गणेश कुमार, बबलू कुमार,  शिक्षक किशोर प्रसाद, शिक्षक सत्येंन्द्र दुबे साथ में पंचायत राज सोमगढ़ के सिरिसिया गांव के भावी मुखिया उम्मीदवार वलिऊलाह शेख उपस्थित रहे।