कुल्हड़िया गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग से 50 मीटर की दूरी पर नवनिर्मित ओवर ब्रिज के पास से एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया।
![]() |
बरामद युवती की लाश, फ़ोटो-pnp |
दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़ीया गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग से 50 मीटर की दूरी पर नवनिर्मित ओवर ब्रिज के पास से एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार कुल्हड़िया गांव के पास रेलवे लाइन पर बन रहे नवनिर्मित ओवर ब्रिज के पास से एक अज्ञात लगभग 35 वर्षीय युवती का शव देख गाव वालो में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीण शव की पहचान नहीं कर सके।
ग्रामीणों के द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुची दुर्गावती पुलिस ने शव को उठा कर थाने लाई ।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देखने से प्रतीत होता हो रहा था कि उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है। उसके गले पर गला दबाने जैसा लाल निशान बने थे।
कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव को भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
संवाद सहयोगी- संजय मल्होत्रा