दलित बस्ती का जला ट्रांसफार्मर, लोग परेशान

दलित बस्ती का जला ट्रांसफार्मर, लोग परेशान

 झांसी गांव के दलित बस्ती में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक पखवारे से जल जाने के कारण उमस भरी गर्मी में ग्रामीण परेशान हैं।
फोटो:सोशल मीडिया

चन्दौली। यहां के पावर हाउस से संबद्ध झांसी गांव के दलित बस्ती में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक पखवारे से जल जाने के कारण उमस भरी गर्मी में तरह तरह की परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

विकास खंड सकलडीहा के झांसी गांव के दलित बस्ती में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक पखवारे से जल चुका है। जिसकी शिकायत ऑनलाइन के साथ ही विभागीय अधिकारियों से करने के बावजूद अभी तक विभाग द्वारा उसे बदलने की जहमत तक नहीं उठाई गई। 

जिससे ग्रामीण उमस भरी गर्मी में तरह-तरह की परेशानियों से गुजर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो स्टोर मैं खंभा, तार व ट्रांसफॉर्मर के साथ अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है।

इसको लेकर गांव के सरवन राम, प्रमोद यादव, शुरजू यादव ,बुलबुल, श्याम चरण ,मनोज ,राजु,कमला, मनोज आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।