एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल: भोला नाथ सिंह यादव

एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल: भोला नाथ सिंह यादव

 नौकरी देने का मामला हो या डीजल पेट्रोल के मूल्यों में बढ़ोतरी का मामला हो। किसानों की समस्याओं का मामला हो। यहां हर मोर्चे पर एनडीए की सरकार विफल है।

राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन


रिपोर्ट-विनोद कुमार,

भभुआ(कैमूर)। बिहार में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। चाहे वह बीमारी से निपटने का मामला हो या शिक्षा व्यवस्था का मामला या नौकरी देने का मामला हो या डीजल पेट्रोल के मूल्यों में बढ़ोतरी का मामला हो। किसान के समस्याओं का मामला हो। यह हर मोर्चे पर एनडीए की सरकार विफल है ।

उक्त बातें राजद के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रधान महासचिव भोला नाथ सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय स्थिति यह हो गई है कि नौकरी मांगने वाले अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाई जा रही है।


प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है वहां लोग परेशान हैं। भोला नाथ सिंह यादव ने कहा कि अधौरा प्रखंड में संचार की सुविधा नहीं है, यहां के बच्चे जिला मुख्यालय में जाकर पढ़ाई करते हैं। परंतु करोना काल में भी पढ़ाई ठप है प्रखंड में मोबाइल नेटवर्क के व्यवस्था दुरुस्त रहती है तो यहां के बच्चे भी  ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं ।लेकिन यह व्यवस्था नहीं होने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।


 कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय उरांव ने किया । इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष असलम अंसारी, सुरेंद्र सिंह यादव , चंद्र मोहन पाल जगनारायण यादव ,इस्लाम अंसारी, ददन यादव, कमर खान, सरयू उरांव,पशुपति पटेल, सतेंदर यादव ,जगदीश यादव ,बबुआ लाल ,महेंद्र सिंह, सलाहुद्दीन अंसारी ,नसीम अंसारी ,जनार्दन उपाध्याय, संजय बैठा,सलमान खान, पशुपति नाथ ,मुमताज अंसारी, जगदीश यादव ,जनार्दन उपाध्याय आदि लोग कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए संगठन को मजबूती के साथ-साथ कर्ताओं को हौसला को बुलंद किए।