हनुमान मंदिर के सड़क मार्ग का हुआ उद्घाटन

हनुमान मंदिर के सड़क मार्ग का हुआ उद्घाटन

सैयदराजा विधानसभा के बहेरी गांव के हनुमान मंदिर के समीप मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने फीता काटकर सड़क मार्ग का उदघाटन किया।
फोटो-बहेरी गांव के समीप फीता काटकर सड़क का उद्घाटन करते पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली।

कमालपुर (चन्दौली)। सैयदराजा विधानसभा के बहेरी गांव के हनुमान मंदिर के समीप सड़क उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने फीता काटकर सड़क मार्ग का उद्घाटन किया।

सड़क निर्माण कार्य होने से श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर पर आने जाने में काफी सहूलियत हो जाएगी।बहेरी गांव के समीप स्थित हनुमान मंदिर व तालाब पर जाने के लिए कच्चा मार्ग है। 

इससे बहेरी, जनौली, जमुर्खा गांवों के श्रद्धालुओं को मंदिर पर पूजा पाठ करने व छठ पूजा में जाने के लिए काफी दिक्कत होती थी। इसके लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सैयदराजा भाजपा  विधायक सुशील सिंह से बहेरी सड़क मार्ग से हनुमान मंदिर पर जाने के लिए सड़क निर्माण का मांग किया था।

इसके लिए विधायक के पहल पर लगभग 25 लाख की लागत से एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा।उक्त सड़क हनुमान मंदिर से अंबेडकर मंदिर व काली मंदिर तक जाएगा। मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा की हनुमान मंदिर पर कच्चा मार्ग से जाने के श्रद्धालुओं को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती थी। 

इस सड़क मार्ग होने से मंदिर पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।इसके लिए तेजी से कार्य करवाकर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

इस मौके ड़ा0 वीरेंद्र बिन्द, उमाकांत सिंह, दिलीप सिंह, नागेंद्र भारती, राजन सिंह, परगनाथ पासवान, रामायन बिन्द, रुआस खरवार आदि रहे।