जन चौपाल लगाकर बीजेपी के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

जन चौपाल लगाकर बीजेपी के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

चन्दौली जनपद में इनायतपुर गांव में सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। 

ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह

● कहा-छठ पूजा के पूर्व सभी परेशानियों का हो जाएगा हल

कमालपुर/चन्दौली। पूर्वी यूपी में चन्दौली जनपद के इनायतपुर गांव में हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। और उसे छठ पूजा के पहले सभी समस्याओं के निराकरण का सबको भरोसा दिया।

खबर है कि मंगलवार को इनायतपुर गांव में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने जन चौपाल लगा करके ग्रामीणों का समस्या सुनीं।

सभी ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को विधायक को अवगत कराया। जन चौपाल में ग्रामीणों की पहली मांग पुल निर्माण की थी। साथ ही छठ घाट, शादी विवाह, घर खेलकूद मैदान, 11000 हाईवे वोल्टेज लाईन हटवाना, 300 मीटर इंटरलॉकिंग, 800 मीटर सीसी रोड आदि समस्याओं को एक एक करके विधायक के सामने ग्रामीणों ने रखा।  

ग्रामीणों की इन समस्याओं पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने   आश्वासन दिया कि छठ पूजा के पहले आप सभी लोगों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। और जो भी समस्या हो हमें अपना बेटा व भाई मान करके कभी भी हमें अपनी समस्या बता सकते हैं।  उन्होंने कहा कि इस बात की मुझे खुशी है कि आप लोगों ने इस विधानसभा से एक बार नहीं बल्कि तीन बार विधायक बना करके लखनऊ भेजने का काम किया। 

उन्होंने आगे कहा कि जब भी आप लोगों की कोई भी समस्या हो मुझे याद करें, मैं उस समस्या का समाधान करने के लिए तैयार हूं।

 जन चौपाल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवार अजय सिंह, रामधनी सिंह दिनकर सेवा समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय उर्फ दीपू सिंह, भोले राजभर, सेक्टर संयोजक चंदन राजभर, बलवंत मौर्य, पारस राम, घुरहू राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य राम राजभर, सोनू मौर्य, पवन मौर्य, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा सहित तमाम बुजुर्ग व नौजवानों  के साथ महिलाएं भी उपस्थित रहीं।