दानापुर रेलवे मंडल के सकलडीहा रेलवे स्टेशन परिसर में निर्मित जन सुविधाएं शौचालय का आज तक उद्घाटन नहीं हो पाया। लोग रेलवे के इस व्यवस्था पर सवाल खड़ें कर रहे हैं।
![]() |
बंद पड़ा शौचालय |
● क्षेत्रीय जनों ने इस ओर रेल मंत्री व डीआरएम दानापुर का ध्यान आकृष्ट कराया
Uday Kumar Ray, सकलडीहा(Chandauli)। दानापुर रेलवे मंडल के सकलडीहा रेलवे स्टेशन परिसर में निर्मित जन सुविधाएं शौचालय का आज तक उद्घाटन नहीं हो पाया। लोग रेलवे के इस व्यवस्था पर सवाल खड़ें कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि रेल कर्मियों, यात्रियों सहित आम आदमी के लिए इस शौचालय का निर्माण हुआ है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा कुछ न कुछ कमी के चलते पूरा नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से आसपास के लोग इस शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। लाखों रुपए से बनाए गया यह शौचालय मात्र शोपीस बनकर रह गया है।
कहने को तो सरकार तमाम सुविधाओं की दावा करती रहती है, लेकिन इस शौचालय के बनने के बाद भी लोगों को उपयोग के लिए उपलब्ध न होना यह दर्शाता है कि रेलवे विभाग जन सुविधाओं को लेकर लोगों के प्रति कितना गंभीर है।
मालूम हो कि जन सुविधा केंद्र शौचालय के चालू हो जाने से रेलवे स्टाफ, यात्रियों सहित आम आदमी को शौच के लिय बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे कहीं गंदगी नहीं फैलेगी और ना ही स्वच्छता अभियान पर धब्बा ही लगेगा।
रेलवे के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पावर ग्रिड के बैनर तले रेलवे परिसर में बनाया गया शौचालय महज लापरवाही की वजह से इसका लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, जो विभाग की खस्ताहाल सरकारी कार्यप्रणाली का एक नमूना है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा है कि इस शौचालय को जल्द से जल्द चालू किया जाए ताकि लोग स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा सके, हालांकि सकलडीहा रेलवे स्टेशन विभाग ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।