विद्युत सब स्टेशन संझौली में लगभग छः महीना पूर्व लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर खराबी आने से जल गया था।
![]() |
विधायक अरुण सिंह |
संझौली (रोहतास)। विद्युत सबस्टेशन संझौली में लगभग छः महीना पूर्व लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर किसी प्रकार खराबी आने से जल गया था , ट्रांसफार्मर जलने के एक माह तक विद्युत आपूर्ति बहुत ही लचर रही।
विद्युत आपूर्ति लचर को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा हो हल्ला करने पर किसी तरह विभागीय अधिकारियों द्वारा पांच एमबीए की जगह पर तीन एमवीए का ट्रांसफार्मर विद्युत सब स्टेशन में लगा दिया गया। लेकिन विद्युत आपूर्ति निर्बाध नहीं हो सकी।
बिजली आपूर्ति की अव्यवस्थित स्थिति पर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की शिकायत स्थानीय विधायक अरुण सिंह तक पहुंचाया। विधायक ने 30 जुलाई को विधानसभा में संझौली विद्युत सब स्टेशन में पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाने की बात उठाई।
जिस पर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री मंत्री ने स्वीकृति देते हुए तीन एमवीए की ट्रांसफॉर्मर को हटाकर पांच एमवीए लगाने का आश्वासन दिया। विद्युत सबस्टेशन में पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाने की सूचना मिलते ही स्थानीय उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है। उपभोक्ताओं ने इसके लिए विधायक की भूरी-भूरी प्रशंसा किया।
प्रशंसा करने वालों में पूर्व प्रमुख पवन सिंह , प्रमुख मनोज सिंह, मुखिया मिथिलेश सिंह, विद्यासागर पासवान, सुभाष चंद्रा, सामाजिक कार्यकर्ता लव मिश्र, डॉ कामेश सिंह, प्रिंस कुमार, बैजनाथ प्रसाद सहित कई अन्य लोग शामिल है।