संघर्षशील श्रमिक संघ
के द्वारा एक आम सभा के आयोजन में रोहतास उद्योग समूह
के कर्मचारियों का बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की गई।
बैठक करते श्रमिक संग

डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। बंगाली क्लब डालमियानगर के प्रांगण में शनिवार को संघर्षशील श्रमिक संघ के द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रोहतास उद्योग समूह के कर्मचारियों का बकाया राशि का भुगतान करने की बातें की गई
कहा गया कि पटना उच्च न्यायालय मैं सिया राम सिंह यादव के द्वारा 11 सितंबर 2019 से मामला चल रहा है उसके संबंध में सभा के माध्यम से सभी कर्मचारियों को अवगत कराया गया। सभा की अध्यक्षता कर रहे दीपू यादव ने बताया कि कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है इनका बकाया राशि का भी भुगतान पूरा नहीं किया गया है। यह मामला उच्च न्यायालय पटना में भी चल रहा है परंतु अब तक कर्मचारियों के हित में संतोषजनक निर्णय नहीं लिया जा सका है।
जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्यापक हो गया है। इस सभा के माध्यम से श्रमिक संघ के अध्यक्ष सिया राम सिंह यादव ने कोर्ट में चल रहे मामला को विस्तार पूर्वक से मजदूरों के सामने व्यक्त किया और उन्होंने इस लड़ाई को हर हाल में अंतिम मुकाम पर पहुंचाने एवं राशि भुगतान कराने का विश्वास सभा में उपस्थित हजारों कर्मचारियों को दीया तथा उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुई है, अब तक सारे कर्मचारियों का भुगतान के लिए कोर्ट से फैसला हो जाता और कर्मचारी के खाता में राशि भी चला आता परंतु न्यायालय का संपूर्ण कार्य नहीं होने के कारण इसमें व्यवधान पड़ रहा है ।
बहुत ही जल्द इस पर निर्णय लेकर कर्मचारियों का बकाया राशि का भुगतान करा दिया जाएगा। सभा में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने सहयोग करने की बातें की तथा कहा कि तन मन और धन के साथ हम लोग साथ देंगे, तथा इस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक ले जाएंगे।
मौके पर सुरेंद्र चंद्रवंशी, लल्लूराम रियासत अंसारी, सुदामा कुमार, कैलाश सिंह, श्री कृष्ण राम, निर्मल सिंह ,महावीर सिंह, विश्वनाथ मिश्रा, दुखित शर्मा के अलावे कर्मचारियों ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए संघर्ष को और आगे बढ़ाने की बातें की।
100 करोड़ के कर्मचारियों का भुगतान
सूत्रों के अनुसार लगभग एक सौ करोड़ रुपए का भुगतान पीएफ के साथ इन कर्मचारियों के बीच कर दिया गया है आगे का मामला न्यायालय में चल रहा है अब बकाया पैसा का भुगतान उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार किया जाएगा अब देखना है कि न्यायालय में इसका क्या निर्णय आता है।
क्या कहते हैं प्रबंधक: रोहतास उद्योग समूह के प्रबंधक ए आर वर्मा उद्योग समूह के कर्मचारियों का मामला उच्च न्यायालय पटना में चल रहा है जिसका निर्णय आने के बाद बकाया पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा।