शहर में असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा पैदल मार्च कर शहर का जायजा लिया गया।
![]() |
पैदल गश्त करते हुए डेहरी डीएसपी |
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। शहर में असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा पैदल मार्च कर शहर का जायजा लिया गया।
बताते चलें कि डेहरी थानान्तर्गत असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक उपाय करते हुए, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार शहर के पालीपुल, मोहन बिगहा, चुन्नाभट्टा मोड़, स्टेशन, राजपूतन मोहल्ला आदि क्षेत्र में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अजित प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने भारी संख्या में पैदल गश्ती कर क्षेत्र का जायजा लिया एवं एरिया के आम जन मानस की बातों व समस्याओं को भी सुना, साथ ही क्षेत्र में हो रहे किसी तरह की गलत गतिविधियों की सूचना देने व पुलिस का आंख कान बनने का निवेदन भी किया।
आगे उन्होंने बताया कि सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा तथा आपकी सूचना पर तत्काल करवाई भी की जाएगी, जिससे समाज के असामाजिक तत्वों को रोका जा सके व समाज को और बेहतर बनाया जा सके।