अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव में चोरों ने अशोक यादव के घर में घुसकर नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

सांकेतिक फोटो, यूपी पुलिस

चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव में चोरों ने अशोक यादव के घर में घुसकर नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
हालांकि भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव निवासी अशोक यादव का गांव से बाहर मकान है।
बीती रात चोरों ने सकलडीहा से एक अपाचे पर 4 लोग सवार होकर इनके घर पहुंचे और दो लोकेशन बता रहे थे। दो घर के अंदर कूदकर एक बैग में रखें 10 हजार नकदी सहित सोने का चैन व दो मोबाइल ले लिए। इतने में जागरण होने पर दोनों भाग निकले।
जबकि बाहर लोकेशन दे रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर 112 नंबर पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़ा गया चोर के लोकेशन पर पुलिस ने अन्य चोरों को पकड़ने में जुटी है।