कनोडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के द्वारा 'सबके मन की बात' कार्यकम का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया ।
कनोडिया ग्रुप द्वारा सम्मानित होते लोग, फोटो:pnp |
इस कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के बीस अधिक निष्ठावान कर्मचारियों को सम्मानित किया । कनोडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के एमडी विसाल कनोडिया ने कहा कि हर सफलता की पीछे एक नेक सोच होती है और सोच यदि सामूहिक हो तो सफलता और भी आसान हो जाती है।
गौतम कनोडिया का कहना है कि इसी सोच की अवधारणा को सफल बनाने के लिए कनोड़िआ ग्रुप अपने सभी कर्मचारियों के साथ यूपी के सिकन्द्राबाद बुलंदशहर स्थिति प्लांट्स में "सब के मन की बात " कार्यकम का आयोजन किया।
जिसमें लगभग 600 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया और कंपनी के प्रगति के लिए अपने - अपने विचार प्रस्तुत किये । कर्मचारियों का स्वागत विक्रम अग्रवाल ने किया एवं ग्रुप की विकास यात्रा की चर्चा की ।
इस अवसर पर विगत पंद्रह-बीस वर्षों की कठिन विकास यात्रा एवं वर्तमान सफलता की विस्तृत चर्चा की एवं विशाल कनोडिआ के नेतृत्व में ग्रुप के भविष्य की रोड मैप की जानकारी दी।
वर्तमान समय में कनोडिआ ग्रुप सीमेंट के साथ - साथ हाइजीन प्रोडक्ट्स , इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, गेमिंग एप , अन्य सेक्टरों में सफलतापूर्वक प्रवेश किया है।
श्री गौतम कनोडिआ ने बताया की किसी भी संस्था के सर्वांगीण विकास में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कनोड़िआ ग्रुप अपने कर्मचारियों के व्यक्तित्व, विकास एवं सम्मान को प्राथमिकता देती रही है। ग्रुप अपने बीस से अधिक निष्ठावान कर्मचारियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।
कनोड़िआ इंफ्राटेक लिमिटेड दुर्गावती यूनिट के कमर्शियल मैनेजर शुभम त्रिपाठी को दस वर्षो से अधिक योगदान के लिए सर्वोत्तम कर्मचारी सम्मान से सम्मानित किया ।