नटवार पुलिस ने अवैध पत्थर लदे दो ट्रक को जप्त किया है और साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
![]() |
सांकेतिक फोटो,सोशल मीडिया |
दिनारा (रोहतास)। नटवार पुलिस ने अवैध पत्थर लदे दो ट्रक को जप्त किया है और साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
नटवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से गिट्टी लादकर दो हाइवा नटवार के तरफ आ रहे हैं खबर पाकर हरकत में आयी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान लगाकर उक्त दोनों हाइवा को जब्त कर लिया।
जबकि इसके साथ संतोष कुमार पिता हरमु ठाकुर ग्राम डिहरा लख थाना ओबरा जिला औरंगाबाद व राजेंद्र कुमार पिता दीनानाथ सिंह ग्राम दुमकी थाना कृष्णा बहल जिला बक्सर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने उक्त हाइवा को जब्त कर दोनों पर बिहार खनिज खनन 'परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1996 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।