आज से शुरू हुआ बरौनी से पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के मध्य मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

आज से शुरू हुआ बरौनी से पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के मध्य मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

 मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आज से पूर्व मध्य रेल कई पैसेंजर गाड़ियों की शुरुआत की है, ताकि यात्रियों को आवाजाही में कोई परेशानी उठानी न पड़े।

मेमू ट्रेन

संजय कुमार तिवारी, हाजीपुर / बरौनी / दानापुर । यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली के क्रम में वर्तमान मे चलायी जा रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा आज 26 जुलाई से बरौनी से पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के मध्य 03 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

आज से चलने वाली गाड़ियों की सूची

103284 पटना-बरौनी मेमू 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26.07.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी । 


2. 03283 बरौनी-पटना मेमू 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेजर स्पेशल दिनांक 26.07.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 14.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.20 बजे पटना पहुंचेगी ।


3. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल - 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 27.07.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी से 05.00 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । 


4. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल - 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26.07.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन दानापुर से 17.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.10 बजे बरौनी पहुंचेगी।

 

5. 03672 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल: 03672 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.07.2021 से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन सासाराम से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.20 बजे आरा पहुंचेगी।


6. 03673 आरा-सासाराम डेमू स्पेशल 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26.07.2021 से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन आरा से 15.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 18.25 बजे सासाराम पहुंचेगी। 


इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत् रहेगा । यात्रीगण परिचालन से जुड़ी समस्त सूचनाएं एन.टी.ई.एस. अथवा 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।