यूपी-बिहार सीमा सरहद पर बिहार की धरती पर खजुरा गांव के समीप कर्मनाशा नदी पुल के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।
![]() |
अज्ञात शव |
दुर्गावती (कैमूर)। यूपी-बिहार सीमा सरहद पार बिहार की धरती पर खजुरा गांव के समीप कर्मनाशा नदी पुल के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।
शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण जब नदी के तरफ टहलने के लिए गए तो देखें कि अधेड़ व्यक्ति का शव रेलवे पुल के नीचे गिरा पड़ा है और इसकी भनक धीरे-धीरे क्षेत्रीय ग्रामीणों को लगी तो शव की पहचान करने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा होती गई लेकिन सब की पहचान नहीं हो सका है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जीआरपी रेलवे पुलिस को सूचना दे दिया है मिली जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अधेड़ व्यक्ति का शव लगभग 40 वर्षीय बताया जा रहा है तथा उक्त मृतक के शरीर पर छींटदार शर्ट और मैरून कलर का पेंट तथा हरा रंग का गमछी पहना हुआ था। उक्त शव को देखने से कहीं भी शरीर के ऊपर जख्म का निशान नहीं पाया गया है।
बताते चलें कि शनिवार की सुबह से लेकर शाम हो गया लेकिन जीआरपी पुलिस उक्त शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए नहीं पहुंची जीआरपी मोहनिया सेवक सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर से जीआरपी को किसी प्रकार का मेमो नहीं मिला है जिसका नतीजा है कि हम शव को उठाने के लिए नहीं जा पाएंगे अगर स्टेशन मास्टर की तरफ से मेमो मिलता है तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।